Champions Trophy Winner Team India Mumbai Airport: भारतीय टीम दुबई में तिरंगा लहराने के बाद अपने देश वापस लौट आई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. रिपोर्टर राजेश और नम्रता के इनपुट से खबर है कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी दुबई से सीधे मुंबई पहुंचे हैं. यह फ्लाइट कुछ देर पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई है. कप्तान रोहित शर्मा परिवार सहित मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए हैं और उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ भी उमड़ी.

भारतीय टीम Emirates के विमान संख्या EK 508 से यात्रा कर मुंबई में लैंड हुई है. आज देर रात सभी खिलाड़ियों के अपने-अपने शहर वापस लौटने की खबर है. मुंबई एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी देखा गया है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं कि रोहित शर्मा अपनी लग्जरी गाड़ी, रेंज रोवर में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर चले गए हैं.

गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली पहुंचे

दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी देखा गया है. उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर चले गए. कोच गौतम गंभीर को लग्जरी कार ब्रांड लेक्सस की गाड़ी में एयरपोर्ट से रवाना होते देखा गया.

 

बताते चलें कि कुछ दिन बाद ही IPL 2025 टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के लिए कोई बस परेड का आयोजन नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ICC की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह





Source link