आज सिनसिनाटी ओपन 2025 के मेंस सिंगल फाइनल में जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज आमने सामने थे, लेकिन वर्ल्ड नंबर 1 सिनर की किस्मत खराब रही और वह पहले ही सेट में चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद अल्काराज को चैंपियन घोषित किया गया और सिनर को रनर-अप रहकर संतोष करना पड़ा. विनर अल्काराज को तो बड़ी धनराशि मिली ही साथ में सिनर को भी करोड़ो रुपये मिले.
इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के कार्लोस अल्काराज के बीच पिछले कुछ टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिली, चौथी बार था जब दोनों खिताब के लिए आमने सामने हुए. दोनों विंबलडन 2025 के फाइनल में भी भिड़े थे, जहां एक कड़े मुकाबले में सिनर ने कार्लोस को हराकर ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. लेकिन आज सिनर की किस्मत खराब रही, उन्हें चोट के कारण फाइनल से हटना पड़ा.
अल्काराज का पहला सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब
कार्लोस अल्काराज का ये पहला सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब है. इस साल ये उनकी छठी ट्रॉफी है. बता दें कि ये दूसरी बार है जब अल्काराज इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, इससे पहले वह 2023 में भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब नोवाक जोकोविच से खिताबी जंग हार गए थे.
सिनसिनाटी मास्टर्स विनर प्राइज मनी
एटीपी टूर के मुताबिक सिनसिनाटी मास्टर्स सिंगल का खिताब जीतने पर कार्लोस अल्काराज को 1,124,380 डॉलर मिले हैं. भारतीय मुद्रा में बदलें तो ये राशि 10 करोड़ रुपये के करीब है.
Feel better soon, Jannik.
Congratulations to Carlos, our new champion. pic.twitter.com/FAlgT8YUud
— Cincinnati Open (@CincyTennis) August 18, 2025
जैनिक सिनर को भी मिले करोड़ रुपये
सिनर 8वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, वह इस साल भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. पिछले साल के विजेता सिनर ने इस साल इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया था.
सिनसिनाटी मास्टर्स सिंगल के रनर-अप सिनर को 597,890 डॉलर मिले, भारतीय मुद्रा में ये राशि 5 करोड़ रुपये से अधिक (लगभग 5 करोड़, 22 लाख रुपये) है. देखें अन्य खिलाड़ियों को कितनी धनराशि मिली.
A new trophy to the cabinet 🏆@carlosalcaraz | @atptour pic.twitter.com/QYKyXXITeg
— Cincinnati Open (@CincyTennis) August 18, 2025
सिनसिनाटी मास्टर्स सिंगल प्राइज मनी
- विनर: 1,124,380 डॉलर
- रनर-अप: 597,890 डॉलर
- सेमी-फाइनलिस्ट: 332,160 डॉलर
- क्वाटर-फाइनलिस्ट: 189,075 डॉलर
- राउंड 16: 103,225 डॉलर
- राउंड 32: 60,400 डॉलर
- राउंड 64: 35,260 डॉलर
- राउंड 96: 23,760 डॉलर