ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथ टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए. पंत को रिवर्स स्वीप लगाते हुए पैर में चोट लगी, जिसके बाद पहले दिन वो 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन के बाद पता चला कि पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के पोडकास्ट में पंत के शॉट को बेवकूफी भरा बताया. बॉयकॉट ने पंत की आलोचना कहते हुए कहा कि चोटिल होने के जिम्मेदार खुद पंत ही हैं.
बॉयकॉट ने पंत को ही ठहराया चोट का जिम्मेदार
पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन रिवर्स स्वीप खेलना उनके लिए घातक साबित हो गया. वोक्स की गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर उनके पैर पर लग गई. इस वजह से वो चोटिल हो गए. इसके बाद बॉयकॉट ने पंत के इस शॉट को बेवकूफी भरा बताते हुए कड़ी आलोचना की है.
बॉयकॉट ने कहा, “जब एक खिलाड़ी चोटिल होता और इसके कारण उसके खेल में भाग लेने की क्षमता प्रभावित होती है, तो यह दुखद होता है. खासकर उनके जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी. लेकिन इसके लिए उसे सिर्फ खुद को ही दोषी ठहराना चाहिए.”
बॉयकॉट ने आगे कहा, “वे अच्छे से नियंत्रण में थे और सीधे-साधे तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसी स्थिति में कुछ अजीब या खतरनाक शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी. पंत अक्सर अनोखे शॉट खेलते हैं. जब उनके शॉट सही लगते हैं, तो लोग चौक जाते हैं और खूब तालियां बजती हैं- यही उनकी बल्लेबाजी की खासियत है. लेकिन कभी-कभी जब वे शॉट सफल नहीं होते, तो वो बेवकूफी भरे लगते हैं. एक तरफ लोग कहते हैं कि यही उसका स्वभाव है, लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहा जा सकता है कि अगर वे दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए, तो भारत मैच हार सकता है. इससे टीम की पारी में रन कम हो सकते हैं. क्योंकि पंत इतने अच्छे खिलाड़ी हैं.”
यह भी पढ़ें-
टीम इंडिया 358 पर ऑलआउट, ऋषभ पंत ने लंगड़ाते हुए ठोका अर्धशतक; बेन स्टोक्स ने झटके 5 विकेट