एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. इसके बाद से अब तक कुल 16 बार एशिया कप हो चुका है. 1984 से लेकर 2014 तक एशिया कप सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. लेकिन साल 2016 में फैसला लिया गया कि नजदीकी आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए एशिया कप का फॉर्मेट बदला जाएगा. इसके बाद से ये टी20 फॉर्मेट में भी होने लगा. अब तक 2016 और 2022 में टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हो चुका है. एशिया का खिताब सबसे ज्यादा बार भारत ने जीता है. भारत और पाकिस्तान में 6 ट्रॉफीज का अंतर है.
भारत ने 8 बार जीता है एशिया कप का खिताब
भारतीय टीम ने 16 में से 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार एशिया कप साल 2023 में हुआ था. जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. भारत ने 1984 में पहली बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके बाद भारत ने 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था.
पाकिस्तान सिर्फ दो बार जीत पाया है एशिया कप
पाकिस्तान टीम एशिया कप के इतिहास में सिर्फ दो बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है. पाकिस्तान टीम को अपना पहला खिताब जीतने के लिए 16 साल का इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान ने पहली बार साल 2000 में खिताब जीता. इसके बाद दूसरा खिताब जीतने के लिए पाकिस्तान को 12 साल का इंतजार करना पड़ा. दूसरी बार पाकिस्तान ने साल 2012 में जीता. वहीं अब पाकिस्तान को एक बार फिर 13 साल से ट्रॉफी का इंतजार है.
एशिया कप 2025 की इस दिन से होगी शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा.
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमें एशिया कप जीतने के दावेदारों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें-