भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन माहौल तब गर्मा गया, जब बेन स्टोक्स की गेंद पर शुभमन गिल एलबीडबल्यू आउट हो गए. इसके बाद स्टेडियम में बैठे इंग्लिश फैंस ने भारतीय कप्तान की जमकर हूटिंग की. इंग्लैंड में दर्शकों को सभ्य माना जाता है, उनसे इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं होती लेकिन गिल के आउट होने के बाद उन्होंने जिस तरह हूटिंग की वो हैरान करने वाला था.
चौथे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सत्र में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे. साईं सुदर्शन के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया, वह लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में असफल होने के बाद यहां बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे. लेकिन गिल की एक गलती ने उन्हें आउट कर दिया.
इंग्लिश फैंस ने की शुभमन गिल की हूटिंग
बेन स्टोक्स द्वारा डाले गए 50वें ओवर की पहली गेंद टप्पा खाकर अंदर की तरफ आने लगी. शुभमन गिल को लगा कि गेंद ऑफ स्टंप के बहुत बाहर है, उन्होंने बैट को ऊपर करके गेंद को छोड़ दिया, जो उनके पैड पर आकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने आउट करार दे दिया, लेकिन उन्होंने डीआरएस भी ले लिया. गिल को लगा था कि गेंद काफी ऊपर है, लेकिन स्क्रीन पर दिखा कि वह आउट हैं.
Shubman Gill followed his own ‘no time-wasting’ policy too literally 😬#ENGvIND pic.twitter.com/buPBV5YLGY
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 23, 2025
शुभमन गिल 23 गेंदों में 12 रन बनाकर मुश्किल समय में आउट हो गए. इसके बाद जब कप्तान पवेलियन लौट रहे थे तब इंग्लिश फैंस ने उनकी हूटिंग की. अब देखना होगा कि शुभमन गिल इसका जवाब किस तरह देते हैं, क्योंकि ओपनर्स द्वारा मिली अच्छी शुरुआत और फिर साईं सुदर्शन के अर्धशतक से भारत अच्छी स्थिति में है.
📖 Chapter Four: Manchester
Catch all of the action from Day 1 at Emirates Old Trafford 📺👇
— England Cricket (@englandcricket) July 23, 2025
चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (19) और शार्दुल ठाकुर (19) नाबाद हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. साईं सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 61 रन बनाए.
ऋषभ पंत हुए चोटिल
टीम इंडिया के लिए सबसे चिंता की बात ये हैं कि ऋषभ पंत पहले दिन चोटिल हो गए और 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए. उनके दाएं पैर में गेंद लगी थी, जिसके बाद खून भी निकला और सूजन भी देखी गई. पंत से चला भी नहीं जा रहा था, उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया.