भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में आए बेन स्टोक्स ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता का जवाब देने से उनकी टीम के खिलाड़ी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि इस मैच में भी जुबानी जंग देखने को मिल सकती है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह इसकी शुरुआत नहीं करना चाहेंगे. शुभमन गिल एंड टीम के लिए चौथा टेस्ट ‘करो या मरो’ वाला है. इससे पहले तीसरे टेस्ट में गिल, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, मोहम्मद सिराज आदि खिलाड़ियों की बहस देखने को मिली थी.

बेन स्टोक्स का बड़ा बयान

स्टोक्स ने कहा, “मेरे अनुसार ये (बहसबाजी) उन चीजों में शामिल नहीं है, जिसकी शुरुआत ग्राउंड पर हम करेंगे. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी ऐसा करने की सोच रहे हैं. बल्कि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा समय आता है, जब मैच रोमांचक मोड़ पर होता है और माहौल गर्म हो जाता है. इस बड़ी सीरीज में दोनों टीमों के ऊपर अच्छा करने का बहुत दबाव है.

उन्होंने आगे कहा, “जैसा मैंने कहा कि ये वो चीज नहीं है जिसकी शुरुआत हम करने की कोशिश करेंगे. इससे हमारा ध्यान उन चीजों से हट जाएगा, जिसकी वास्तव में मैदान पर करने की जरुरत होती है. लेकिन हम इससे पीछे भी नहीं हटेंगे. किसी भी विपक्षी टीम को हमारे प्रति आक्रामक होने की कोशिश नहीं करने देंगे. मुझे लगता है कि ज्यादातर टीमें ऐसा ही करती हैं, इसलिए हम ऐसा करने वाली एकमात्र टीम नहीं है. लेकिन ये सीरीज शानदार रही है. अभी तक के तीनों मैच 5 दिन तक चले हैं, क्रिकेट का स्तर ऊंचा रहा है.”

भारतीय टीम पर हमने पूरी ताकत झोंक दी

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में हैरी ब्रूक जब अंतिम ओवर में समय खराब करने के लिए बार बार रुक रहे थे, तब शुभमन गिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसके अगले दिन भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. स्टोक्स ने कहा, “लाजमी है कि उस रात जब जैक और बेन डकेट को बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, जिसके बाद ये चीजें शुरू हुई. हमें उस टेस्ट में आखिरी में गेंदबाजी करने का फायदा मिला, जिसके हमने जीत दर्ज कि. हमने न सिर्फ अपने कौशल बल्कि ऊर्जा से भी टीम इंडिया पर अपनी पूरी ताकत लगा दी थी.





Source link