केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के दमदार खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. राहुल आईपीएल 2025 में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. वे 33 साल के हो गए हैं.

राहुल का 18 अप्रैल 1992 को जन्म हुआ था. राहुल की जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.

दरअसल राहुल ने अपने शरीर पर कई टैटू बनवा रखे हैं. उन्होंने पहला टैटू 16 साल की उम्र में बनवाया था. राहुल अपने स्टाइल आइकन डेविड बेकम से प्रभावित थे.

जब राहुल ने पहला टैटू बनवा तो उनकी मां को लगा यह स्टीकर है. लेकिन जब पता चला कि यह टैटू है तो बहुत गुस्सा हुईं. राहुल के घर पर इसको लेकर काफी नाराजगी थी.

हालांकि राहुल ने इसके बाद अपनी मां राजेश्वरी और पिता लोकेश के नाम का भी टैटू बनवा लिया. उन्होंने कलाइयों पर यह टैटू बनवाया. इसके बाद उनकी नाराजगी खत्म हो गई थी.

राहुल ने पीठ की साइड में अपनी टेस्ट कैप का नंबर रोमन अंकों में बनवाया है. उनका यह टैटू काफी बड़ा है. राहुल का टेस्ट कैप नंबर 284 है.
Published at : 18 Apr 2025 09:40 AM (IST)