Saif Ali Khan Father Mansoor Ali Khan Pataudi Eye Injury: सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे नामी अभिनेताओं में से एक हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भी अपने दिनों में बहुत मशहूर हुआ करते थे. मंसूर पटौदी को पहचान मिलनी तब शुरू हुई जब 1960 के दशक में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. मंसूर एक बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे और 1961/61 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की थी. दुर्भाग्यवश उन्हें कठिन दौर से भी जूझना पड़ा क्योंकि उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा था.
यह बात साल 2022 में हुए कौन बनेगा करोड़पति के सीजन चौदह (KBC 14) की है. उस सीजन में एक एपिसोड के दौरान दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उस घटना के बारे में बताया था कि कैसे एक घटना के कारण मंसूर अली खान पटौदी की आंखों की रोशनी जाते-जाते बची थी. इस दुर्घटना के समय मंसूर की उम्र सिर्फ 20 साल हुआ करती थी. अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस भयानक दुर्घटना के बावजूद मंसूर ने हार नहीं मानी और उसके 6 महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास में सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बने थे. साल 1961 के जुलाई महीने में मंसूर अली खान पटौदी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी कांच के एक टुकड़े के कारण उनकी दाहिनी आंख हमेशा के लिए खराब हो गई थी.
अमिताभ बच्चन ने बताई संघर्ष की दास्तां
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 14 के दौरान एक एपिसोड में बताया कि एक क्रिकेटर हुआ करता था, जिसने एक दुर्घटना में एक आँख खो दी थी. इस क्रिकेटर के लिए हालात ऐसे हो चले थे कि उनके लिए कार ड्राइव करना और गिलास में पानी डालना तक मुश्किल होता था। अमिताभ जिस क्रिकेटर की बात कर रहे थे, वो मंसूर अली खान पटौदी ही थे. उन्होंने बताया कि कैसे मंसूर सोचने लगे थे कि इस घटना के बाद उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना किया. खासतौर पर उन्होंने अपनी मानसिकता को दृढ़ बनाया कि वो जरूर दोबारा क्रिकेट खेलेंगे.
अमिताभ ने आगे बताया कि उस घटना के 6 महीने बाद ही मंसूर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बने. मंसूर ने 21 साल 77 दिन की आयु में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने विदेशी मैदान पर पहला टेस्ट मैच जीता था.
यह भी पढ़ें:
Sarfaraz Khan: गौतम गंभीर ने किया सरफराज खान का करियर खत्म, सोशल मीडिया पर दावों से हिला क्रिकेट जगत