IND vs AUS 1st Test Indian Batting Collapse Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में पहले ही दिन टीम इंडिया की बैटिंग बिल्कुल फुस्स दिखाई दी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में टेस्ट डेब्यू कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जल्दी आउट कर लंदन निकलना है.” इसी तरह से तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर दिखाई दिए. यहां देखें मीम्स…

पहले दिन गेंदबाजों ने किया कमाल, गिरे कुल 17 विकेट 

पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. दिन में कुल 17 विकेट  गिरे, जिसमें 10 विकेट भारत के और 7 विकेट ऑस्ट्रेलिया के रहे. टीम इंडिया को 150 रनों पर ऑलआउट करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा  4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके. 

फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन खत्म होने तक 67 गेंदों में 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान टीम इंडिया के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज 2 और हर्षित राणा को 1 सफलता मिली. अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन के पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देंगे. पहला दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 83 रनों से पीछे है.  
 

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: अब इस चैनल पर आएंगे एशिया कप के सभी मैच, इतने करोड़ में 2031 तक का हुआ करार





Source link