पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भविष्य में ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सभी स्टेक होल्डर को बुमराह को समय से पहले संन्यास लेने के लिए मजबूर करने के प्रति आगाह भी किया. तेज गेंदबाज बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेले थे, जैसा उन्होंने दौरे पर जाने से पहले तय किया था. इसको लेकर उन्हें खूब आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ही जसप्रीत बुमराह को लेकर सभी को पता था कि वह वर्कलोड के चलते सिर्फ 3 मैच खेलेंगे, हालांकि पहला टेस्ट हारने के बाद ये माना जा रहा था कि वह अधिक मैच खेल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने तीसरा और इसके बाद चौथा टेस्ट खेला, 5वें टेस्ट में वह नहीं खेले. आकाश चोपड़ा ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का बचाव करते हुए कहा कि इस गेंदबाज को सही से संभालने की जरुरत है.

जसप्रीत बुमराह ‘कोहिनूर हीरा’ हैं

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बुमराह जैसा कोई गेंदबाज़ नहीं है. उन्हें ज़बरदस्ती जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर न करें क्योंकि वह 24 कैरेट शुद्ध सोना हैं. वह कोहिनूर हीरा हैं. वह जितना ज़्यादा खेलेंगे, उतना ही अच्छा होगा. मुझे नहीं लगता कि वह ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन जब तक वह खेलते हैं, मैं यही कहूंगा कि उन्हें टिके रहना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे. वह कुछ मैचों को चुनेंगे. चाहे वह सही हो या गलत, यह कोई नैतिक बहस का विषय नहीं है. अगर आपके पास उस लेवल का कोई प्लेयर उपलब्ध है, तो उसे जब भी मौका मिले, खिलाएं.”

आकाश चोपड़ा का मानना है कि 3-4 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को रोटेट करना जरुरी है. उन्होंने कहा अगर वह बल्लेबाज होते और कम मैच खेलने के लिए कहते तो समस्या होती

एशिया कप में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने सिलेक्टर्स को सूचित किया है कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं. अगर ऐसा है तो उनका एशिया कप टीम में चयन होना कंफर्म है. 19 अगस्त को एशिया कप चुनने के लिए बैठक होगी, इसके बाद टीम का ऐलान किया जाएगा.



Source link