Sam Konstas Jasprit Bumrah Controversy: ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छीन ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. इसके लिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें भारत को सीरीज में 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टस ने डेब्यू किया था, जो अपने धमाकेदार डेब्यू अर्धशतक और विवादों के चलते चर्चा में आए थे.
कोंस्टस का किस-किस के साथ हुआ था विवाद
सैम कोंस्टस का मेलबर्न टेस्ट में अपनी डेब्यू पारी में विराट कोहली से विवाद हो गया था. यह विवाद मेलबर्न टेस्ट के 10वें ओवर में हुआ था, जब कोहली कोंस्टस के कंधे से टकरा गए थे. कोंस्टस का एक और विवाद सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह से हुआ था. यह घटना पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले 2.5 ओवर में हुई थी. जब कोंस्टस बुमराह पर भारतीय टीम का समय बर्बाद करने के लिए कमेंट कर रहे थे. लेकिन अब एक इंटरव्यू में सैम कोंस्टस ने अपनी गलती मान ली है और उन्होंने विराट कोहली को अपना आदर्श भी माना है.
बुमराह विवाद पर कोंस्टस ने मानी गलती
कोंस्टस ने द डेली टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगा कि मुकाबले में बने रहना और अपना बेस्ट देना जरूरी है. लेकिन उस समय मैंने थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश की ताकि भारतीय टीम को एक और ओवर न मिल सके. लेकिन बुमराह ने आखिरकार बाजी मार ली. वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और उन्होंने पूरी सीरीज में 32 विकेट लिए. अगर ऐसी स्थिति दोबारा आती है, तो शायद मैं कुछ न कहूं. यह मेरे लिए एक बड़ा सबक था.”
कोहली के फैन हैं कोंस्टस
कोन्स्टास ने विराट कोहली के प्रति अपनी दीवानगी भी जाहिर करते हुए कहा, “मैच के बाद मैंने कोहली से बात की और उन्हें बताया कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था. वह बहुत ही सरल और प्यारे इंसान हैं. उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रीलंका दौरे पर मैं अच्छा करूं.”