बरसात आते ही लोगों के लिए सबसे चिंता की बात जो होती है वह है मच्छरों का आतंक. बरसात में इनका अलग भौकाल रहता है, यानी कि लोगों को इनसे बचने के लिए पूरी तैयारी करनी होती है. हम सब जानते हैं कि मच्छर इंसानों को काटते हैं और डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाते हैं. इससे हर साल सैकडों लोगों की मौत भी हो जाती है.  लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मच्छर जानवरों को भी काटते हैं? और अगर काटते हैं, तो क्या उन्हें भी ये बीमारियां हो सकती हैं? वैज्ञानिकों के शोध से इस सवाल का जवाब मिला है, जो हर पालतू जानवर प्रेमी के लिए जानना जरूरी है.

मच्छर जानवरों को क्यों काटते हैं

मादा मच्छर अपने अंडों के विकास के लिए खून चूसती है. ये खून इंसानों के साथ-साथ गाय, बकरी, कुत्ते, बिल्ली, घोड़े, पक्षी और यहां तक कि रेंगने वाले जीवों से भी लिया जा सकता है. यानी, इंसान ही नहीं, जानवर भी मच्छरों का निशाना बनते हैं.

क्या जानवरों को डेंगू हो सकता है?

यूरोपियन पब्लिक हेल्थ रिसर्च (Europe PMC) में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, कई घरेलू और जंगली जानवरों में डेंगू वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज पाई गई हैं. इसका मतलब है कि ये जानवर किसी समय डेंगू वायरस के संपर्क में आए थे. शोध में पाया गया:

  • लगभग 34 प्रतिशत सूअरों में डेंगू एंटीबॉडीज पाया जाता है
  • 11 प्रतिशत पक्षियों में मच्छरों के खिलाफ एंटीबॉडीज
  • वहीं यह आंकड़ा 4 प्रतिशत घरेलू पशुओं (गाय, बकरी) में
  •  अगर कुत्तों की बात करें तो 1.6 कुत्तों में एंटीबॉडीज होती है

हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जानवरों में बीमारी के लक्षण इंसानों जैसे नहीं दिखते और यह स्पष्ट नहीं है कि वे वायरस आगे फैला सकते हैं या नहीं.

मलेरिया का खतरा

मलेरिया Anopheles मच्छर से फैलता है और इसका Plasmodium मुख्य रूप से इंसानों को संक्रमित करता है. हालांकि मलेरिया वाले मच्छर कभी-कभी जानवरों को काटते हैं, लेकिन शोध में पाया गया है कि इस तरह के मच्छर  ज्यादातर जानवरों में पनप नहीं पाता. यानी, मलेरिया का खतरा इंसानों में ज्यादा है.

चिकनगुनिया और जानवर

चिकनगुनिया Aedes aegypti और Aedes albopictus मच्छरों से फैलता है. ये मच्छर जानवरों को भी काटते हैं, लेकिन अब तक यह साबित नहीं हुआ है कि पालतू या घरेलू जानवरों को चिकनगुनिया की बीमारी होती है. यह बीमारी लगभग पूरी तरह से इंसानों तक सीमित पाई गई है.

 

मच्छर जानवरों में कुछ अन्य बीमारियां भी फैला सकते हैं:

  • जापानी एन्सेफेलाइटिस (JE) – यह खासकर सूअरों और कुछ पक्षियों में पाया जाता है और मच्छर इसे इंसानों में भी फैला सकते हैं.
  • वेस्ट नाइल वायरस (WNV) – यह गाय, बकरी, घोड़े, ऊंट और पक्षियों में पाया गया है.

मच्छर इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी काटते हैं. कुछ मामलों में जानवरों में डेंगू जैसी बीमारियों के एंटीबॉडीज़ पाए गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे इंसानों की तरह बीमार पड़ते हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले जानवरों में बेहद कम हैं. हालांकि, जापानी एन्सेफेलाइटिस और वेस्ट नाइल वायरस जैसी बीमारियां जानवरों में पाई जाती हैं और ये इंसानों तक फैल सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या आप भी NEAT पीते हैं शराब, जानें कौन-कौन से बॉडी पार्ट्स तेजी से होते हैं खराब?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link