ODIs Record: वनडे क्रिकेट में शतक जमाना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने बेहद कम उम्र में ही ये कारनामा कर दिखाया है. आइए जानते हैं उन युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा धमाका किया और ODI में सबसे कम उम्र में शतक ठोककर इतिहास रच दिया.  

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 16 साल 217 दिन

शाहिद अफरीदी ने महज 16 साल की उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे आज भी क्रिकेट फैंस याद करते हैं. 4 अक्टूबर 1996 को नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में 102 रन ठोक दिए थे. यह उस वक्त का सबसे तेज शतक भी था. अफरीदी द्वारा खेली गई यह शानदार पारी आज भी रिकॉर्ड बुक में सबसे ऊपर दर्ज है.

उस्मान गनी (अफगानिस्तान) – 17 साल 242 दिन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के उस्मान गनी हैं. 20 जुलाई 2014 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए मात्र 17 साल की उम्र में उस्मान गनी ने 118 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने युवा बल्लेबाजों के लिए मिसाल कायम की थी.

इमरान नजीर (पाकिस्तान) – 18 साल 121 दिन

पाकिस्तान के इमरान नजीर ने 15 अप्रैल 2000 को जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंट जॉर्ज मैदान पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी. यह शानदार पारी उनकी गिनती सबसे तेज शतकों में करती है.

सलीम इलाही (पाकिस्तान) – 18 साल 312 दिन

ODI में डेब्यू करते ही शतक जमाना अपने आप में बड़ी बात होती है. सलीम इलाही ने 29 सितंबर 1995 को श्रीलंका के खिलाफ गुर्जांवाला में नाबाद 102 रन बनाकर ये कारनामा किया था. उस समय इलाही मात्र 18 साल के थे और ये उनका डेब्यू मैच भी था.

साई तेजा मुक्कमल (यूएसए) – 18 साल 355 दिन

अमेरिका के युवा बल्लेबाज साई तेजा ने  18 साल की उम्र में शतक जड़ दिया था. तेजा ने 30 मार्च 2023 को नामीबिया के विंडहोक में UAE के खिलाफ नाबाद 120  रन की शतकीय पारी खेली थी. उनका यह शतक अमेरिका के लिए ऐतिहासिक था, जिसने उन्हें इस खास सूची में शामिल कर दिया.



Source link