IND vs RSA Playing XI: शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 8.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त भारतीय टीम 4 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, एडेन मार्करम की साउथ अफ्रीकी टीम मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अब सवाल है कि चौथे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?

पहले मुकाबले में शतक के बाद भारतीय ओपनर संजू सैमसन लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसके बाद संजू सैमसन लगातार दोनों मैचों में फ्लॉप रहे. इसके अलावा रिंकू सिंह का बल्ला खामोश रहा है. अब तक रिंकू सिंह अपने फिनिशर के रोल को निभाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा तकरीबन सारे खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. पहले दोनों मुकाबले में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे, लेकिन तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक बनाया. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार बेहद कम हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान

साउथ अफ्रीकी टीम को पहले मुकाबले में 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट हराया. हालांकि, इसके बाद भारत ने फिर तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया. अब सवाल है कि चौथे टी20 मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? ऐसा माना जा रहा है कि लूथो सिपाम्ला की जगह पैट्रिक क्रूगर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, लेकिन इसके अलावा बदलाव के आसार बेहद कम हैं.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर/लूथो सिपाम्ला, मार्को जेनसन, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन और गेराल्ड कोएत्ज़ी

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई बनाम पीसीबी लड़ाई में ICC के पास 3 विकल्प, किस पर लगेगी मुहर?



Source link