IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में जारी पांचवां टेस्ट अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. इंग्लैंड को जीत के लिए कुछ रनों की दरकार है जबकि भारत को चमत्कारी गेंदबाजी की तलाश. ऐसे में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरी दिन के प्लान और चोटिल क्रिस वोक्स की स्थिति पर बड़ा अपडेट दिया है.
क्रिस वोक्स खेलेंगे या नहीं? रूट ने दिया जवाब
ओवल टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जो रूट ने माना कि क्रिस वोक्स चोटिल हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो वे मैदान में उतर सकते हैं. रूट ने कहा, “टीम को अगर जरूरत हुई तो वोक्स मैदान में करते हुए नजर आ सकते हैं. वो मैच में जोखिम उठाने को तैयार हैं.”
उन्होंने वोक्स के संघर्ष की तुलना भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत से की, जिन्होंने इस सीरीज की शुरुआत में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी कर मिसाल पेश की थी.
रूट का अधूरा शतक और रणनीति की चूक
ओवल टेस्ट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए जो रूट ने 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ये उनका भारत के खिलाफ 13वां और टेस्ट करियर का 38वां शतक था. हालांकि वे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर नहीं टिक सके, जिस पर उन्होंने निराशा जताई. उन्होंने कहा, “मैं उस गेंद पर चौका मार सकता था, लेकिन मैं गलत रणनीति के चलते उससे चूक गया.” रुट ने इस बात को भी खारिज कर दिया कि पहली पारी के प्रदर्शन का असर दूसरी पारी पर पड़ा था.
भारत को चाहिए चमत्कार, इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को नई गेंद जल्दी मिलनी है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सबकी निगाहें रहेंगी. रूट ने मीडिया से बातचीत के दौरान सिराज की भी तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “सिराज मैच के दौरान जो गुस्सा करते हैं वो बनावटी गुस्सा है लेकिन वह मैच में अपना सब कुछ झोंक देते हैं. इसलिए उनके खिलाफ खेलने में मजा आता है.”
आज आखिरी दिन के गेम में फिलहाल इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत के लिए सीरीज बराबर करने का सपना अब अंतिम पलों में संघर्ष पर टिका है.