India In T20 World Cup 2024: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. आज पहले मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम आमने-सामने है. वहीं, शुक्रवार को हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि बुधवार को भारत और श्रीलंका की टीमें खेलेंगी. इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम इंडिया 13 अक्टूबर को खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा…
भारतीय टीम लीग स्टेज में कुल 4 मैच खेलेगी. इसके बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की सबसे कामयाब टीम है. अब तक ऑस्ट्रेलिया ने कुल 6 बार खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 1-1 बार चैंपियन बनी है. वहीं, भारतीय टीम 2 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही है. अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 संस्करण हुए हैं, जिसमें 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. इस तरह साफ है कि वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है.
पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 2 बार पहुंची है, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या टीम इंडिया को कामयाबी मिलती है? बताते चलें कि शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: ‘एडमिन की भूल’ के कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए रवि अश्विन? रिपोर्ट में बड़ा दावा
BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार