Pakistan Army AK47 Indian Cricket Team: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता बहुत लंबे अरसे से चली आ रही है. क्रिकेट के मैदान में जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं जब विश्व भर के फैंस की नजरें इस मुकाबले पर जा टिकती हैं. मगर भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों से जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं, जो शायद ही आपने आज से पहले सुनी होंगी. एक बार ऐसा माहौल बना कि पाकिस्तान में टीम इंडिया के खिलाड़ी जेल जाने वाले थे, तत्कालीन भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम के साथ ना होते तो टीम इंडिया के प्लेयर्स का जेल जाना तय था.
यह कहानी भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में साझा की थी. अपने समय के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे अमरनाथ ने खुलासा किया कि एक बार टीम के मैनेजर ने उन्हें शराब साथ लेकर चलने के लिए कहा था. चूंकि पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है, ऐसे में सवाल था कि वहां शराब का सेवन कैसे कर पाते? अमरनाथ ने बताया कि जब वो पाकिस्तान पहुंचे तो वहां शराब की कोई कमी ही नहीं थी.
पाकिस्तानी सेना ने तानी AK47
मोहिंदर अमरनाथ ने बताया, “हम एक पार्टी में गए थे, जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आए थे. जब हम वहां पहुंचे तो उस जगह पर अंधेरा छाया हुआ था, तभी अचानक पाकिस्तानी सेना के जवान आए, AK47 तानते हुए कहा कि आप यहां शराब नहीं पी सकते. हम कुछ कह पाते, इससे पहले ही उन्होंने पुलिस बुलाने और गिरफ्तारी की बात कह दी.”
सुनील गावस्कर ने ऐसे बचाया
उन दिनों सुनील गावस्कर टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे. गावस्कर ने स्थिति को भांपते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी गिरफ्तार करेंगे तो हम भी कोई आपत्ति नहीं उठाएंगे. सुनील गावस्कर की इस हाजिरजवाबी के बाद सबको छोड़ दिया गया था.
सुनील गावस्कर ने 1976-1985 तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उनके अंडर टीम इंडिया ने 47 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से टीम 9 बार विजयी रही और 8 बार उसे हार झेलनी पड़ी थी. वहीं 30 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे.
यह भी पढ़ें: