BCCI Job Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नौकरी निकाली है. बोर्ड ने बुधवार को वैकेंसी की जानकारी दी. वीमेंस टीम इंडिया को हेड फिजियोथेरेपिस्ट और कोच की जरूरत है. बीसीसीआई ने वैकेंसी के साथ यह भी बताया कि क्वालिफिकेशन और अनुभव कितना होना चाहिए. इन पदों पर काम करने वाले लोग खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही इंजरी के बाद जल्दी रिकवरी को लेकर काम करेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीनियर वीमेंस टीम इंडिया के लिए दो प्रमुख पदों पर वैकेंसी निकाली है. पहला पद हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है और दूसरा पद स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के लिए है. इन दोनों पदों पर काम करने वाले लोग बैंगलुरु में स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम करेंगे. फिजियो की जिम्मेदारी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद बढ़ेगी. वे खिलाड़ियों की रिकवरी को लेकर काम करेंगे. इसके लिए हर दिन सेशन रखे जाएंगे.
फिजियो के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता –
स्पोर्ट्स या मस्कुलोस्केलेटल फिजियोथेरेपी/स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज मेडिसिन/स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन में विशेषज्ञता के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है. इसके साथ ही फिजियोथेरेपी में कम से कम 10 साल का अनुभव भी जरूरी है. आवदेन करने वाले फिजियो का किसी टीम या एथलीट के साथ काम का अनुभव होना चाहिए.
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की ये होगी जिम्मेदारी –
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच खिलाड़ियों के लिए वॉर्मअप शेड्यूल करेंगे. इसके साथ ही मैच से पहले प्रैक्टिस करवाएंगे. वे खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान रखेंगे. इसके लिए खास प्रोग्राम डिजाइन करने की जिम्मेदारी होगी. इस पद पर आवदेन करने के लिए कम से कम 7 साल का अनुभव जरूरी है. इसके साथ ही किसी टीम या एथलीट के साथ करने का अनुभव भी होना चाहिए.
Job Application 🚨
BCCI invites applications for
1) Head Physiotherapist and
2) S&C Coach at Centre of Excellence / #TeamIndia (Senior Women)Details 🔽 https://t.co/2je2YVco7K
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 16, 2025
यह भी पढ़ें : DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है यहां का IPL रिकॉर्ड