Rohit Sharma Gautam Gambhir Rift: भारत हो या कोई अन्य क्रिकेट टीम, वहां कोच और कप्तान के बीच अनबन होना कोई नई बात नहीं है. सौरव गांगुली-ग्रेग चैपल से लेकर विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच भी एक बार अनबन का मामला सामने आया था. अब इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच तनातनी बढ़ गई है.

न्यूज24 अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जो फैसले ले रहे हैं या लेना चाहते हैं, उनसे कप्तान रोहित शर्मा जरा भी खुश नहीं हैं. यह मामला यहीं नहीं थम जाता, क्योंकि रोहित और गंभीर के बीच तीखी बहस की खबर भी है. सूत्र ने बताया कि कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच अनबन और बहस भी हुई थी. टीम के अंदर गुटबाजी होने लगी है और कई सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित के साथ हैं.

क्या है लड़ाई की वजह?

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम के अंदर रोहित शर्मा की नहीं चल रही है, जबकि रोहित अपने हिसाब से टीम चलाना चाहते हैं. सूत्र अनुसार गौतम गंभीर ने साफ किया है कि वो जो फैसले लेंगे, उन्हें पूरी टीम को मानना होगा. भारत हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में 0-2 से पीछे चल रहा है. टीम के प्रदर्शन को लेकर भी कोच और कप्तान आमने-सामने हैं.

विशेष रूप से सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से कोच गंभीर खुश नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी गंभीर के कोच बनने के बाद रन नहीं बना पा रहे हैं. जहां तक टीम में गुटबाजी की खबर है, कुछ खिलाड़ी रोहित के पक्ष में हैं, कुछ प्लेयर कोच गंभीर और कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो केवल अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज को पंजाब किंग्स नहीं करेगी रिटेन, फैसले से दुनिया हैरान



Source link