Ajinkya Rahane In Test Cricket: अजिंक्य रहाणे काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं. रहाणे अपने अब तक के टेस्ट करियर में पांच हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद भी रहाणे टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के बीच स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान रहाणे ने कहा कि मैं अब भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं.
सेलेक्टर्स से मिले अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए खेले थे. रहाणे अभी भी टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट का दीवाना हूं. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट फोकस के साथ कंट्रोल क्रिकेट खेलना है’.
रहाणे ने आगे बताया कि ‘मैं सही बताऊं तो मैंने टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सेलेक्टर्स से बात भी की थी, लेकिन मुझे इस बात का कोई रोस्पॉन्स नहीं मिला’. मैं केवल यही कर सकता हूं कि मैं लगातार खेलता रहूं. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ‘मैं टेस्ट क्रिकेट से बहुत प्यार करता हूं. मुझे रेड बॉल के साथ खेलना बहुत पसंद है’.
अब क्या कर रहे हैं रहाणे?
अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में वे मुंबई की कप्तानी करते हुए टीम को सेमी-फाइनल तक ले जा चुके हैं. रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 467 रन बनाए. लेकिन रहाणे के रणजी में इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वे टीम में शामिल नहीं किए गए. 37 साल का ये खिलाड़ी अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखता है. रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर अभी नहीं सोचा है. अजिंक्य रहाणे भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें वो 38.46 की औसत से 5077 रन बना चुके हैं. अपने इस करियर में रहाणे 12 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें