Rohit Sharma In Mumbai Lamborghini Car: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपुर में खेला गया. कानपुर में खेले गए टेस्ट में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. अब सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस लौट चुके हैं. मुंबई में रोहित को करोड़ों की लैंबोर्गिनी कार में देखा गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान अपनी लैंबोर्गिनी में दिख रहे हैं. रोहित खुद लैंबोर्गिनी चला रहे हैं. हिटमैन को अक्सर लैंबोर्गिनी में देखा जाता है. रोहित शर्मा की तरह उनकी लैंबोर्गिनी उरुस भी चर्चा में रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित की लैंबोर्गिनी उरुस की कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपये है. भारतीय कप्तान की इस कार का नंबर 0264 है, जो वनडे में उनकी 264 रनों की ऐतिहासिक पारी को दर्शाता है.
CAPTAIN ROHIT IS BACK IN MUMBAI…!!!! 🔥
– Hitman in his Lamborghini, heading back home after a great Test series victory. pic.twitter.com/1wKCxrzcm9
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
बल्ले से कैसा रहा रोहित का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान के बल्ले से 06 और 05 रनों की पारियां निकलीं. फिर कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित की तरफ से आक्राम अंदाज जरूर देखने को मिला, लेकिन वह ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके. कानपुर टेस्ट की पहली पारी में हिटमैन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 23 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में वह सिर्फ 08 रन ही स्कोर कर सके.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज
टेस्ट के बाद भारत और बांग्लादेश की टीमें टी20 सीरीज के लिए मैदान पर होंगी. दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 06 अक्टूबर, रविवार से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा. फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 09 अक्टूबर, बुधवार को दिल्ली में और तीसरा मैच 12 अक्टूबर, शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…
टीम इंडिया में वापसी से पहले मोहम्मद शमी दोबारा हुए चोटिल! जानिए अब लौटने में लगेगा कितना वक्त