<p style="text-align: justify;">डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से 2 अप्रैल को टैरिफ लगाने का आदेश आज से प्रभावी होने जा रहा है. कई महीने से चली रही कयासबाजी और बातचीत के बाद ट्रंप सरकार आज से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहा है. व्हाइट हाउस ने पुष्टि कर दी है. दूसरी तरफ घरेलू शेयर बाजार में बुधवार 2 अप्रैल को सेंसेक्स 150 अंक ऊपर चढ़ा है. जबकि निफ्टी 23,200 के ऊपर खुला है.</p>
<p style="text-align: justify;">शेयर बाजार में निवेशकों की चिंताएं काफी बढ़ी हुई हैं. एक दिन पहले मंगलवार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 76024.51 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 1.50% की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;">एक दिन पहले, दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का शेयर मंगलवार को 19 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया. &nbsp;उसके शेयर में यह उछाल सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया के बदले कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने के फैसले के बाद आया है. इसके बाद सरकार की हिस्सेदारी दोगुनी से अधिक होकर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">बीएसई पर कंपनी का शेयर 18.94 प्रतिशत बढ़कर 8.10 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 25.84 प्रतिशत बढ़कर 8.57 रुपये पर पहुंच गया था।एनएसई पर कंपनी का शेयर 19.11 प्रतिशत बढ़कर 8.10 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 25.88 प्रतिशत बढ़कर 8.56 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 9,209.71 करोड़ रुपये बढ़कर 57,828.36 करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 3,521.06 लाख शेयरों और एनएसई पर 23,006.70 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. सरकार पहले से ही कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में 22.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी शेयरधारक है और इस नए कदम से इसकी कुल हिस्सेदारी कंपनी की प्रवर्तक फर्मों – वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह की संयुक्त हिस्सेदारी से अधिक हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">वर्तमान में वीआईएल के दो प्रवर्तकों के पास कंपनी में क्रमशः 14.76 प्रतिशत और 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, &ldquo;संचार मंत्रालय ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए सितंबर, 2021 के सुधार और सहायता पैकेज के अनुरूप, बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को भारत सरकार को जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों में बदलने का फैसला किया है. इक्विटी शेयरों में परिवर्तित की जाने वाली कुल राशि 36,950 करोड़ रुपये है.&rdquo;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की रिकॉर्ड कमाई, सालभर में 133 करोड़ से भरा खजाना" href="https://www.abplive.com/business/mumbai-shree-siddhivinayak-temple-reports-record-income-of-133-crore-rupees-in-financial-year-2024-2025-2916892" target="_self">ये भी पढ़ें: मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर की रिकॉर्ड कमाई, सालभर में 133 करोड़ से भरा खजाना</a></p>



Source link