Trump Tariff: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते महंगाई बढ़ सकती है, ग्रोथ धीमा पड़ सकता है. बुधवार को शिकागो के इकोनॉमिक क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पावेल ने कहा, फेड का फोकस बस इसी बात पवर है कि ट्रंप की पॉलिसी से महंगाई एक सीमा तक ही बढ़े और बहुत ज्यादा लंबे समय तक न रहे.
ट्रंप का टैरिफ अनुमान से ज्यादा: पावेल
पावेल ने ट्रंप के लगातार टैरिफ बढ़ाए जाने के असर को लेकर सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ”अब तक घोषित टैरिफ का लेवल अनुमान से कहीं ज्यादा हैं. इसके चलते महंगाई बढ़ सकती है, आर्थिक विकास धीमी पड़ सकती है, बेरोजगारी की स्थिति पैदा हो सकती है. यह एक ऐसी चुनौती है, जिसका सामना फेडरल रिजर्व को आधी सदी में नहीं करना पड़ा.”
देश के नागरिकों को उठाना पड़ेगा टैरिफ का बोझ
उनका कहना है कि महंगाई बढ़ने से लेबर मार्केट पर दबाव बढ़ेगा. ट्रंप की पॉलिसी का अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ता है इसे समझने के लिए फेड के अन्य नीति निर्माताओं ने भी ब्याज दरों को स्थिर रखने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था धीमी होने के कारण बेरोजगारी बढ़ने की भी संभावना है. इससे महंगाई बढ़ने की भी पूरी संभावना है, जिसे टैरिफ के बोझ के रूप में जनता को उठाना होगा.
पावेल के बयान का शेयर बाजार पर असर
इधर पावेल के इस बयान का असर अमेरिकी शेयर बाजार में कल देखने को मिला. S&P500 इंडेक्स 0.17 परसेंट की गिरावट के साथ 5,396.63 पर बंद हुआ. वहीं, 0.05 परसेंट फिसलकर नैस्डैक 16,823.17 पर बंद हुआ. डाउ जोंस भी 0.38 परसेंट की गिरावट के साथ 40,368.96 पर बंद हुआ. फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स में भी करीब 7 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान Nvidia के शेयरों में 10 परसेंट और तकनीकी शेयरों में 5 परसेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका को जवाब देना चीन पर पड़ी भारी, अब भड़की ट्रंप की सरकार ने दागी 245 परसेंट वाली टैरिफ की कमान