Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत बेस टैरिफ के अतिरिक्त, रूस से तेल खरीदने के चलते और 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. टैरिफ के इस ऐलान के बाद सोने की कीमतों में तेज़ी आई है. आज, 7 अगस्त 2025 को भारतीय बाज़ार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,550 रुपये की दर से बिक रहा है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,02,330 रुपये था. यानी रेट में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इसी तरह, आज 22 कैरेट सोना 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो एक दिन पहले 93,800 रुपये था. यानी इसमें 200 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं 18 कैरेट सोना आज 76,910 रुपये पर उपलब्ध है, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 76,750 रुपये था. यानी, इसमें 160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. निवेश के उद्देश्य से ज़्यादातर लोग 24 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं.
आपके शहर का ताज़ा भाव:
आज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 1,02,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 94,150 रुपये और 18 कैरेट सोना 77,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है.
वहीं चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल, पुणे, नागपुर, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम् के बाज़ारों में 24 कैरेट सोना 1,02,550 रुपये, 22 कैरेट सोना 94,000 रुपये और 18 कैरेट सोना 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है.
कैसे तय होता है रेट?
सोना और चांदी की कीमतें रोजाना तय होती हैं और इसके पीछे कई महत्वपूर्ण फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. इसमें डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव, एक्सचेंज रेट, सीमा शुल्क और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति शामिल हैं. वैश्विक बाजार में जब आर्थिक या राजनीतिक अनिश्चितता होती है, तब निवेशक शेयर या अन्य जोखिमभरे साधनों से पैसा हटाकर सोने जैसे सुरक्षित विकल्प में निवेश करना पसंद करते हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है और दाम ऊपर जाते हैं.
भारत में सोने का केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. शादी-ब्याह, त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर सोने को शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोना होना उनकी आर्थिक स्थिति और संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है. सोने ने समय-समय पर महंगाई के मुकाबले बेहतर रिटर्न देकर खुद को एक विश्वसनीय निवेश विकल्प के रूप में स्थापित किया है. यही वजह है कि इसकी मांग हमेशा बनी रहती है और इसके दाम पर इन तमाम पहलुओं का मिलाजुला असर पड़ता है.