अमेरिकी तरफ से लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ता हुआ दिख रहा है. ट्रंप की तरफ से भारत के ऊपर 26% समेत दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. एशियाई बाजारों पर भी इसका व्यापक असर है. 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में आज करीब 500 अंक की गिरावट पर खुला. जबकि एक दिन पहले बुधवार को यह 76,617 पर बंद हुआ था.
ठीक इसी तरह से एनएसई का निफ्टी-50 में भी 200 अंकों की गिरावट के साथ ये 23,150.30 पर खुला है. इससे एक दिन पहले बुधवार को 23,332 इंडेक्स पर निफ्टी बंद हुआ था.
ट्रंप से दुनियाभर के करीब 180 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के अपने फैसले पर मुहर लगाई है, जिसके बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. मार्केट ओपन होते ही टीसीएस, टेक महिन्द्रा और एचसीएल टेल के शेयरों में 25 फीसदी तक गिरावट हुई है.
जापान की निक्केई में 2.5% यानी 225 इंडेक्स की गिरावट हुई, जबकि हांगकांग के हांग सेंग इंडेक्स में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई है. इसी तरह से साउत कोरिया के KOSPI इडेक्स में 1.3% की गिरावट हुई है.