WCL 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने कहर बरपाते हुए महज 39 गेंदों में शतक जड़ दिया है. डिविलियर्स के अलावा जेजे स्मट्स ने भी तूफानी पारी खेलते हुए 90 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम का ऐसा कोई गेंदबाज नहीं रहा, जिसने 9 से कम इकॉनमी रेट से रन लुटाए हों. कप्तान ब्रेट ली भी बहुत महंगे साबित हुए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स और जेजे स्मट्स ने ओपनिंग की. दोनों ने धुआंधार अंदाज में शॉट्स लगाए. अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 10 ओवरों में ही 133 रन बना डाले थे. एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी. दूसरी ओर स्मट्स ने काफी धीमे अंदाज में पचासा पूरा किया, लेकिन फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू की.

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 187 रन पर गिरा, लेकिन उसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. एक के बाद एक निरंतर विकेट गिरते रहे. जेपी डुमिनी सिर्फ 16 रन बना पाए, वहीं अन्य 5 बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

डिविलियर्स ने 39 गेंद में ठोका शतक

एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद में फिफ्टी पूरी की और अगले 50 रन उन्होंने मात्र 17 गेंदों में बनाए. इस तरह उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों में 123 रन बनाए. 267 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए. डिविलियर्स ने 100 से अधिक रन तो बाउंड्री से भी बना डाले. डिविलियर्स ने जेजे स्मट्स के साथ मिलकर 187 रनों की शानदार पार्टनरशिप की.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पीटर सिडल ने लिए, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. पॉइंट्स टेबल में अभी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम WCL की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी.



Source link