भारतीय क्रिकेट टीम के पास 5वें टेस्ट को जीतकर सीरीज ड्रा पर खत्म करने का मौका है, वहीं अगर ये मैच ड्रा भी हुआ तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगी. मुकाबला आज से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की. उन्हें उम्मीद है कि इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक पारी में 5 विकेट लेंगे.

मोहम्मद सिराज ने अभी तक खेले 4 टेस्ट 7 पारियों में कुल 14 विकेट लिए हैं. सिराज ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए थे, भारत ने इस दौरे पर यही एकमात्र मैच जीता था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे, संभावना है कि पांचवे टेस्ट में भी बुमराह नहीं खेलेंगे. ऐसे में सिराज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.

डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज को लेकर की भविष्यवाणी

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए भविष्यवाणी की. उन्होंने लिखा, “सिराज 5वें टेस्ट में फिफर (5 विकेट हॉल) लेंगे.”

मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट में 30 ओवर डाले थे, इसमें उन्होंने 4.66 की इकॉनमी से 140 रन खर्चे. उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था. तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 4 विकेट्स (2+2) लिए थे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट लिया था. पहले टेस्ट में उन्हें 2 विकेट मिले थे.

अर्शदीप सिंह या कुलदीप यादव, किसको मिलेगा मौका?

अगर जसप्रीत बुमराह द ओवल में नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि इस दौरे पर शुरुआत से कुलदीप यादव को खिलाए जाने की मांग भी हो रही है, लेकिन चारों मैचों में वह नहीं खेले हैं. उम्मीद है कि आखिरी टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

कब और कहां लाइव देखें भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट?

5वां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार टॉस दोपहर 3 बजे और प्रत्येक दिन मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.





Source link