AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भले ही प्रोटियाज टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. मैच के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया, जिसकी वजह से मैदान में हंसी और हैरानी का माहौल बन गया.
ब्रेविस की विस्फोटक पारी
छठे नंबर पर उतरे ब्रेविस ने 28 गेंदों पर 49 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा. उनकी पारी में 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, खासकर जेवियर बार्टलेट के ओवर में लगाया गया पुल शॉट दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए बस गया. तेज गेंदबाज की बाउंसर को उन्होंने इतनी ताकत से खेला कि गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर जा पहुंची.
फैन का मजेदार कारनामा
गेंद बाउंड्री से बाहर जाते ही दर्शकों के बीच गेंद को पकड़ने की होड़ मच गई. इस दौरान एक फैन ने गेंद पकड़ी और वह उसे लेकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया तो आखिरकार फैन ने गेंद लौटाने का फैसला किया. ये पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
DEWALD BREVIS SMASHED A SIX OUT OF THE GROUND. 🤯pic.twitter.com/MTtFcVGxFT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत
मैच की बात करें तो मकाय में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
ट्रेविस हेड – 103 गेंदों पर 142 रन
मिचेल मार्श – 106 गेंदों पर 100 रन
कैमरून ग्रीन – 55 गेंदों पर नाबाद 118 रन
एलेक्स केरी – 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अफ्रीकी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 155 रन पर ही ढेर हो गई. ब्रेविस ने सर्वाधिक 49 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि टोनी डी जोरजी ने भी 33 रन बनाकर अहम योगदान दिया. इन दोनों खिलाड़ियों की संतुलित बल्लेबाजी की बदौलत प्रोटियाज टीम को 276 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.