रविचंद्रन अश्विन ने IPL  से रिटायरमेंट ले ली है. अपने 221 मैचों के आईपीएल करियर (R Ashwin IPL Career) में अश्विन ने 833 रन बनाने के साथ-साथ 187 विकेट भी लिए. उन्होंने सबसे ज्यादा समय चेन्नई सुपर किंग्स में बिताया, जिसके लिए वो 9 सीजन खेले. इस लंबे सफर में अश्विन कुछ विवादित घटनाओं का भी हिस्सा रहे. हाल ही में उनका डेवाल्ड ब्रेविस की सैलरी को लेकर दिया गया बयान भी विवादों में घिर गया था. यहां अश्विन के IPL करियर के सबसे बड़े विवादों के बारे में जानिए

डेवाल्ड ब्रेविस और CSK की डील

डेवाल्ड ब्रेविस को IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ा था. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि कई सारी टीमें ब्रेविस को अपने साथ लाना चाहती थीं, लेकिन CSK ने चोरी-छिपे ब्रेविस को ज्यादा पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया था. उनके इस बयान पर चेन्नई टीम को ऑफिशियल स्टेटमेंट तक जारी करना पड़ा कि नियमों का पालन करके ही ब्रेविस को साइन किया गया था.

जोस बटलर को मांकडिंग करके आउट किया

यह साल 2019 की बात है, जब अश्विन पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. पंजाब का मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रहा था. इसी मैच में राजस्थान 185 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी, वहीं जोस बटलर जबरदस्त लय में चल रहे थे. बटलर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर थे, 69 रन बना चुके थे. तभी अश्विन ने मांकडिंग करके बटलर को आउट कर दिया, बटलर बहुत गुस्से में मैदान से बाहर गए थे. बटलर के विकेट से राजस्थान को गहरी चोट पहुंची, नतीजन वो 14 रन से मैच हार गई.

रिटायर्ड आउट हुए

साल 2022 में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. अश्विन 23 गेंद में 28 रन बना चुके थे, लेकिन तभी 19वें ओवर में उन्होंने खुद को रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया. उनके इस फैसले पर खूब बवाल मचा. किसी ने कहा कि ऐसा करना खेल भावना के अंतर्गत नहीं आता, अन्य लोगों ने अलग-अलग तरह से अश्विन की जमकर आलोचना की. दरअसल अश्विन ने ऐसा इसलिए किया कि रियान पराग बैटिंग करने आ सकें. उनका ये फैसला कारगर भी रहा, लेकिन मैच विनिंग पारी शिमरोन हेटमायर के हाथों आई थी.

इयोन मॉर्गन के साथ फाइट

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जा रहा था. मामला यह था कि राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका, लेकिन गेंद ऋषभ पंत को जा लगी. इसके बाद अश्विन रन भागना चाहते थे. पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि शायद अश्विन का रन भागना मॉर्गन को पसंद नहीं आया था. वहीं जब पारी के अंतिम ओवर में टिम साउदी ने अश्विन को आउट किया, उसके बाद भी अश्विन और मॉर्गन की कहासुनी हो गई थी.

यह भी पढ़ें:

कितने पढ़े-लिखे हैं रविचंद्रन अश्विन? बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी; जानें एजुकेशन डिटेल्स



Source link