Virat Kohli And Donald Trump Connection: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ जीत दर्ज की. अब ट्रंप की इस जीत का टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रंप की जीत से विराट कोहली के शतकों का सूखा खत्म हो जाएगा. तो आइए जानते हैं कि विराट कोहली और डोनाल्ड ट्रंप का पूरा कनेक्शन क्या है. 

हालांकि अगर देखा जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन विराट कोहली की खराब फॉर्म ने इसे क्रिकेट से जोड़कर चर्चा का विषय बना दिया. 

कोहली के लिए फिर आशीर्वाद बनेगी ट्रंप की जीत?

बता दें कि इससे डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीता था. ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कोहली ने अगले चार सालों में खूब धमाल मचाया था. ट्रंप के पहले शासनकाल के चार सालों के दौरान विराट का बल्ला जमकर बोला था और उसके बाद किंग कोहली ज्यादा कुछ धमाकेदार नहीं कर सके थे. ट्रंप के पहले शासनकाल के दौरान कोहली ने तीनों फॉर्मेट की 169 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9120 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली के बल्ले से कुल 29 शतक निकले थे. 

फिर जब ट्रंप को 2020 में जो बाइडन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, उसके बाद किंग कोहली के करियर के सुनहरे दिन मानिए समाप्त हो गए. ट्रंप की हार के बाद से अब तक करीब चार साल के बीच कोहली के बल्ले से सिर्फ 10 शतक निकले हैं.

अब एक बार फिर ट्रंप की जीत के बाद कोहली की किस्मत बदलने की फैंस उम्मीद कर रहे हैं. इस कनेक्शन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प रिएक्शन भी दिए. यहां देखें रिएक्शन…

 

ये भी पढ़ें…

Watch: कप्तान से गुस्साया गेंदबाज, लाइव मैच में फील्ड छोड़कर गया बाहर, वीडियो में देखें पूरा माजरा





Source link