डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर से अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं. इसके बाद से ही उनकी फैमिली को लेकर गूगल पर कई तरह के सवाल सर्च किए जा रहे हैं. अब खबर यह आ रही है कि 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली में एक जेनेटिक बीमारी है. ट्रंप को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. हर तरफ ट्रंप के पॉलिटिकल रिकॉर्ड के बारे में चर्चा हो रही है लेकिन हम आज उनके और उनकी फैमिली के हेल्थ रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानेंगे. 

व्हाइट हाउस में पहले काम कर चुके हेल्थ एक्सपर्ट जेफरी कुहलमैन ने अपने एक इंटर्वूय में बताया था कि  डोनाल्ड ट्रम्प स्मोकिंग नहीं करते हैं फिर भी वो ओवरवेट हैं. हालांकि उम्र के हिसाब से उनकी हेल्थ ठीक है. लेकिन उन्हें Cognitive health की समस्या है. कुल्हमैन ने कभी भी डोनाल्ड ट्रम्प की जांच नहीं की है. 

इस बीमारी से जूझ रहे थे डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ओवरवेट से जूझ रहे हैं. उनकी हाइट 6 फीट 2 इंच हैं. और उनका वजन 110 किलो. ट्रंप की लंबाई और वजन के कई रिकॉर्ड हैं. एक वक्त था जब डोनाल्ड ट्रंप हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित थे. फिलहाल इसे लेकर कोई खास डेटा मौजूद नहीं. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण उन्हें दिल से जुड़ी बीमारियों का रिस्क भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को नॉर्मस रखना बेहद जरूरी होता है. 

ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

पिछले नवंबर में ट्रंप के फैमिली डॉक्टर डॉ. ब्रूस एरनवाल्ड ने एक लेटर के जरिए बताया था कि उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है और उनके सभी टेस्ट नॉर्मल आए हैं.  उन्होंने बताया कि हृदय संबंधी सभी जांचें सामान्य हैं और कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट निगेटिव आए हैं.ट्रंप ने अपना वजन भी कम कर लिया है.

डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली में डिमेंशिया का है खतरा

ट्रंप के माता-पिता को डिमेंशिया था. ट्रंप के पिता साल 1991 में 86 की उम्र में डिमेंशिया डायग्रोज हुआ था. इसके बाद उन्हें अल्जाइमर की बीमारी हो गई थी. डिमेंशिया के शुरुआती लक्षण में ही याददाश्त कमजोर हो जाते हैं. सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाती है. अचानक गुस्सा आने लगता है और मन उदास हो जाता है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link