Dale Steyn Prediction 17 April: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने वह तारीख बता डाली है, जब IPL के मैच में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होगा. बता दें कि IPL 2025 के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे. अभी तक कई टीम आईपीएल में 250 से अधिक रन बना चुकी हैं, लेकिन 300 का आंकड़ा किसी ने पार नहीं किया है. अब डेल स्टेन का कहना है कि 17 अप्रैल को आईपीएल में पहली बार एक पारी में 300 रन बनेंगे. मगर 17 अप्रैल को किन टीमों का मैच होगा? आइए जानते हैं.

17 अप्रैल को बनेगा महा रिकॉर्ड

डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया, “मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है. 17 अप्रैल को IPL इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे. कौन जानता है, क्या पता जब यह हो रहा होगा, तब मैं भी मैच देखने के लिए वहां उपस्थित रहूं.” डेल स्टेन जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन में आक्रामक शुरुआत से प्रभावित हुए हैं. स्टेन, जो खुद 2013-2015 तक SRH के लिए खेल चुके हैं.

17 अप्रैल को किसका मैच होगा

डेल स्टेन ने विशेष रूप से 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए चुना है. उस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाएगा. यह भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी. आपको याद दिला दें कि जब हैदराबाद और मुंबई पिछले सीजन आमने-सामने आए थे, तब मुंबई ने 277 रन बना डाले थे. उसके जवाब में मुंबई ने भी 246 रन बनाए थे, लेकिन 31 रन से मैच हार गई थी.

बताते चलें कि IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी SRH के ही नाम है. हैदराबाद ने IPL 2025 में RCB के खिलाफ 287 रन बनाए थे. यह अब तक इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना रहा है.

यह भी पढ़ें:

43 की उम्र में 0.12 सेकंड में स्टंपिंग, एमएस धोनी की फुर्ती पर फिदा हुए मैथ्यू हेडन; दे डाला बड़ा बयान



Source link