Tilak Varma IPL Salary: तिलक वर्मा ने अगस्त 2023 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. डेब्यू के एक साल बाद तक भी उन्हें वह फेम नहीं मिल पाया था, जिसकी वो लंबे समय से तलाश में थे. मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 107 रन की शतकीय पारी ने तिलक को रातों-रात एक सुपरस्टार खिलाड़ी का दर्जा दिला दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलती है?
बता दें कि तिलक वर्मा साल 2022 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं. आईपीएल 2024 के लिए भी MI फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है. अगले सीजन में खेलने के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी, जबकि 2024 में उनकी तंख्वाह महज 1.7 करोड़ रुपये की थी. इसका मतलब एक ही सीजन में तिलक की IPL सैलरी साढ़े चार गुना बढ़ने वाली है. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने पर उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं क्योंकि वो BCCI की ग्रेड सी लिस्ट में शामिल हैं.
बढ़िया डोमेस्टिक सीजन के बाद मिला था तोहफा
तिलक वर्मा 2021-2022 डोमेस्टिक सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे. उस सीजन तिलक ने पहले विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में 180 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी लिए थे. दूसरी ओर सय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 7 मैच खेलते हुए उन्होंने 215 रन बनाए. डोमेस्टिक सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें IPL कॉन्ट्रैक्ट मिला क्योंकि MI ने उन्हें 2022 में 1.7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. उन्हें अब तक यही सैलरी मिलती आ रही थी, लेकिन अब आईपीएल 2025 के लिए 8 करोड़ रुपये मिलेंगे.
मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या को बड़ा स्टार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब तिलक वर्मा का नाम भी इस फेहरिस्त में जुड़ गया है. उन्होंने आईपीएल में MI के लिए खेलते हुए 38 मैचों में 1,156 रन बनाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका औसत तकरीबन 40 का है और लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन है.
यह भी पढ़ें: