अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और जल्द ही फर्स्ट लेडी बनने वाली मेलानिया ट्रंप ने हाल ही में अपना खुद का मीम कॉइन $MELANIA लॉन्च किया है. इस नए क्रिप्टोकरेंसी के लॉन्च ने ट्रंप के अपने मीम कॉइन $TRUMP की कीमत में भारी गिरावट ला दी है.

$MELANIA का तगड़ा प्रभाव

मेलानिया ट्रंप ने $MELANIA को 19 जनवरी 2025 को लॉन्च किया. यह कॉइन लॉन्च होते ही 24,000 फीसदी की तेजी दर्ज करते हुए 13 डॉलर तक पहुंच गया. इसके साथ ही, इसका मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया. मेलानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस नए कॉइन के लॉन्च की घोषणा की और व्यापारियों को इसे खरीदने के लिए कहा.

$TRUMP की कीमत में गिरावट

डोनाल्ड ट्रंप का मीम कॉइन $TRUMP भी अपने लॉन्च के समय काफी चर्चा में रहा था. इसकी कीमत में पहले दिन 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी और इसका मार्केट कैप 14 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था. लेकिन मेलानिया के कॉइन के लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद, $TRUMP की कीमत में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई.

7.5 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

रिपोर्ट्स की मानें तो केवल 10 मिनट में $TRUMP मीम कॉइन की कीमत में 7.5 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जैसे ही मेलानिया ट्रंप ने $MELANIA मीम कॉइन लॉन्च किया, तो कई निवेशक अपनी होल्डिंग्स बेचकर नए $MELANIA कॉइन में निवेश करने लगे. इससे ट्रंप के मीम कॉइन में भारी गिरावट आ गई.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते वक्त सतर्क रहें

क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अस्थिर होता है और ऐसे समय में जब एक नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती है, तो मौजूदा टोकन पर इसका प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि $MELANIA की बढ़ती लोकप्रियता और मांग से आने वाले समय में $TRUMP मीम कॉइन को और भी ज्यादा टक्कर का सामना करना पड़ सकता है.

मेलानिया की बातों ने कर दिया था कमाल

मेलानिया ट्रंप ने अपने नए मीम कॉइन को लेकर कहा था, “यह सिर्फ एक मजेदार पहल नहीं है, बल्कि यह मेरे समर्थकों के लिए एक नया अवसर भी है. मैं चाहती हूं कि लोग इस क्रिप्टोकरेंसी का हिस्सा बनें और इसे अपनाएं.” उनकी इस बात ने उनके समर्थकों को $MELANIA मीम कॉइन खरीदने के लिए प्रेरित किया और देखते ही देखते $MELANIA की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: World First Trillionaire: अरबपति छोड़िए, जानिए कौन होगा दुनिया का पहला खरबपति, डोनाल्ड ट्रंप का दोस्त सबसे आगे



Source link