भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही. यह पूरी सीरीज किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं रही, वहीं ओवल टेस्ट किसी थ्रिलर फिल्म की तरह साबित हुआ, जिसमें भारत ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है. खैर सीरीज समाप्त हो चुकी है, लेकिन भारत के दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान का एक कमेन्ट विवादों में घिर गया है. इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब इरफान पठान ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह सीरीज सबको याद दिलाती है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता है.” जैसे ही पोस्ट सामने आया वैसे ही लोगों ने इसे विराट कोहली और रोहित शर्मा से जोड़ना शुरू कर दिया, जिन्होंने भारत-इंग्लैंड सीरीज से कुछ सप्ताह पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी.

एक फैन ने यह तक पूछ लिया कि इरफान पठान को आखिर विराट कोहली से क्या दिक्कत है. इरफान ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कुछ लोगों ने उनके पोस्ट को जसप्रीत बुमराह से भी जोड़ा, जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 ही मैच खेले. कुछ यूजर्स ने पूर्व तेज गेंदबाज का समर्थन किया, वहीं कुछ ने इरफान को ट्रोल करते हुए कहा कि उनके नजरिए से अब किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

सिर्फ 35 रनों ने भर दिया ओवल में रोमांच

इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में पांचवें दिन सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी. दिन के पहले ही ओवर में 2 चौके आ गए थे, लेकिन अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने 2 रन के स्कोर पर जैमी स्मिथ को चलता किया. इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके थे. गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन ने सिंगल और डबल रनों से स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया, लेकिन इंग्लैंड की उम्मीदों को झटका तब लगा जब ओवर्टन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. 83वें ओवर में जोश टंग भी चलते बने और अब सिर्फ गस एटकिंसन से उम्मीद रह गई थी, क्योंकि क्रिस वोक्स चोटिल थे. जब एटकिंसन ने सिराज की गेंद पर सिक्स लगाया तो भारतीय टीम और फैंस की धड़कनें बढ़ गई होंगी. एटकिंसन अकेले दम पर जीत का अंतर 10 से कम रनों पर ले आए थे, लेकिन 86वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

यह भी पढ़ें:

जीत का रिकॉर्ड ‘जीरो पर्सेंट’, ओवल टेस्ट में जीत के बाद भी गौतम गंभीर ने किया निराश; देखें अब तक का रिपोर्ट कार्ड





Source link