<p>भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का रुख लगातार तीसरे महीने बिकवाली का रहा. 2025 की शुरुआत से ही ये निवेशक भारतीय बाजार में नेट सेलर बने हुए हैं. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में FPI ने 3,973 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इससे पहले, जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये और फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी.</p>
<p>हालांकि, मार्च के आखिरी दिनों में बिकवाली की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 21 मार्च से 28 मार्च के बीच विदेशी निवेशकों ने धीरे-धीरे खरीदारी की, जिससे कुल बिकवाली का प्रभाव थोड़ा कम हुआ.</p>
<p><strong>बाजार में सुधार के संकेत</strong></p>
<p>सेंसेक्स अब भी अपने ऑल-टाइम हाई 85,978 अंकों से 8,500 अंक नीचे है. हालांकि, विदेशी निवेशकों ने मार्च के अंतिम हफ्तों में कुछ खरीदारी की, जिससे भारतीय बाजारों को थोड़ी राहत मिली.</p>
<p><strong>अमेरिकी टैरिफ नीति से बाजार में अस्थिरता</strong></p>
<p>वैश्विक बाजारों में अमेरिका की नई टैरिफ नीति को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में टैरिफ समानता (Tariff Reciprocity) पर जोर दिया है, जिसके तहत अमेरिका उन्हीं देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं.</p>
<p>इससे भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना रहा, क्योंकि विदेशी निवेशक इस अस्थिरता से बचने के लिए निकासी कर रहे थे. हालांकि, फरवरी में आए किफायती महंगाई दर के आंकड़ों (Inflation Data) ने भारतीय बाजार को थोड़ा सहारा दिया.</p>
<p><strong>पिछले तीन सालों का बाजार प्रदर्शन</strong></p>
<p>2024 में सेंसेक्स और निफ्टी ने 9-10 फीसदी की बढ़त दर्ज की.</p>
<p>2023 में भारतीय बाजार 16-17 फीसदी बढ़े.</p>
<p>2022 में सिर्फ 3 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली.</p>
<p><strong>क्या आगे विदेशी निवेशक खरीदारी करेंगे?</strong></p>
<p>मार्च के अंतिम हफ्तों में विदेशी निवेशकों की हल्की खरीदारी ने संकेत दिए हैं कि वे भारतीय बाजारों में दोबारा दिलचस्पी ले सकते हैं. हालांकि, अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी और वैश्विक बाजारों की अस्थिरता अभी भी एक चुनौती बनी हुई है. अब देखना होगा कि अप्रैल में विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में वापस लौटते हैं या बिकवाली का सिलसिला जारी रहता है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/big-news-related-to-vodafone-idea-government-of-india-stake-in-the-company-reached-48-99-percent-2915482">Vodafone Idea से जुड़ी बड़ी खबर! कंपनी में भारत सरकार बढ़ाने जा रही है हिस्सेदारी, 36,950 करोड़ की डील</a></strong></p>
Source link