Virat Kohli with Naeem Amin: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में विराट के साथ हाथ में बल्ला लिए एक शख्स नजर आ रहा है, जिस क्रिकेटर ने अपनी पोस्ट में थैंक्स भी लिखा है. विराट के साथ खड़े इस शख्स का नाम नईम अमीन है, जो कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस टीम के असिस्टेंट कोच हैं. इसके साथ ही ये पेशेवर और शौकिया क्रिकेटरों को ट्रेनिंग भी देते हैं और बेहतर क्वालिटी के इक्विपमेंट भी देते हैं.

विराट कोहली ने शेयर की पोस्ट

विराट कोहली ने इस मुस्लिम दिग्गज नईम अमीन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हिट के साथ मुझे मदद करने के लिए शुक्रिया भाई. मुझे तुमसे मिलकर हमेशा अच्छा लगता है’. विराट की इसी पोस्ट को नईम अमीन ने रीशेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे भी तुमसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, दोबारा जल्दी मिलते हैं’

विराट कोहली कर रहे तैयारी

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पोस्ट से ये कयास लगाए जा सकते हैं कि खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है या विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग स्किल्स पर पहले से फोकस कर रहे हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर महीने में जाने वाली है, वहां टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं.

विराट कोहली इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा सकते हैं. विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं कोहली 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं. अब कोहली टीम इंडिया के लिए केवल ODI फॉर्मेट में खेल रहे हैं. विराट ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रजत पाटीदार की कप्तानी में पहला आईपीएल टाइटल जिताया.

यह भी पढ़ें

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आईपीएल से करोड़ों कमाने वाले वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ कितनी पहुंची? सैलरी, इनाम और BCCI से कमाई जान उड़ जाएंगे होश



Source link