Mohammed Siraj to Marnus Labuschagne Ouch Moment: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बेहद रोमांचक टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार स्पेल के दौरान मार्नस लाबुशेन को दो बार चोटिल कर दिया, जिससे मैदान पर हड़कंप मच गया.
सिराज की गेंद लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर लगी
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को परेशानी में डाल दिया. 33वें ओवर में सिराज की एक तेज गेंद सीधे लाबुशेन के पैरों के बीच में लगी, जिससे वह तुरंत दर्द से कराहते नजर आए. हालांकि, उन्होंने खुद पर काबू तो कर लिया, लेकिन अगली ही गेंद ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी. इस बार गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी, जिससे उनके ट्राउजर पर लाल निशान भी साफ दिखाई दिया.
OUCH!
Marnus Labuschange cops two balls in a row to the groin. #AUSvIND pic.twitter.com/FPefmVCwjp
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2024
मैदान पर यह नजारा देख दर्शक हैरान रह गए. इसके बाद फिजियो को मार्नस लाबुशेन के लिए मैदान पर आना पड़ा. तभी हिंदी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने अपने साथी कमेंटेटर से मजाक-मजाक में एक सवाल पूछा. उन्होंने पूछा-“इसमें फिजियो क्या करेंगे”, इसका जवाब उनके साथी कमेंटेटर के पास भी नहीं था. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जहां सिराज की आक्रामकता और लाबुशेन के जुझारूपन की खूब चर्चा हो रही है.
लाबुशेन ने जड़ा अर्धशथक
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी के 55वें ओवर में अर्धशतक जड़ा. मार्नस लाबुशेन ने 114 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मार्नस लाबुशेन विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए. लाबुशेन ने 145 गेंदों में 49.65 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: बुमराह पर रैंप शॉट… फिर कोहली से टक्कर; डेब्यू मैच में सैम कोंस्टस ने सबको किया हैरान