DC W vs MI W WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज कर ली है. दिल्ली ने मुंबई इंडियंस वीमेंस को 9 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के लिए दिल्ली की खिलाड़ी जेस जोनासन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. जोनासन ने इस परफॉर्मेंस के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है.

दरअसल जोनासन ने वीमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है. जोनासन अब संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पांच-पांच बार यह खिताब जीता है. मारिजान काप और नट साइवर ब्रंट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इन दोनों ने चार-चार बार यह खिताब जीता है.

मुंबई के खिलाफ जोनासन ने बहपाया कहर –

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बनाए. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. साइवर ब्रंट ने 18 रनों का योगदान दिया. मुंबई की पारी के दौरान दिल्ली के लिए जोनासन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. मिन्नू मणि ने भी 3 विकेट लिए. उन्होंने 3 ओवरों में 17 रन दिए.

दिल्ली ने 14.3 ओवरों में जीत लिया मैच –

मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 14.3 ओवरों में मैच जीत लिया. ओपनर और कप्तान मेग लेनिंग ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 15 रनों की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके लगाए.

यह भी पढ़ें : WPL 2025: मुंबई इंडियंस चारों खाने चित्त, भारतीय बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी; दिल्ली को दिलाई 9 विकेट से जीत



Source link