India Energy Week 2025: भारत सरकार का प्रमुख ऊर्जा कार्यक्रम भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 (आईईडब्ल्यू 2025) 11 से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की देखरेख में, भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ (FIPI) की तरफ से इसे दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मंत्रालय द्वारा क्लीन कुकिंग पर एक इवेंट भी रखा जाएगा.
इवेंट में क्लीन कुकिंग के उपायों पर दिया जाएगा जोर
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) का जिक्र करते हुए यह भी बताया जाएगा कि दुनियाभर में क्लीन कुकिंग के उपाय अपनाए जाए इसके लिए सभी मिलकर किस तरह के प्रयास करने चाहिए. बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इसके पीछे मकसद लकड़ी और कोयले के चूल्हों पर महिलाओं को खाना पकाने से रोकना है क्योंकि इससे पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी और ईंधनों का उपयोग भी कम होगा.
2016 में रखी गई थी इसकी नींव
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ देश के कोने-कोने में लोगों तक पहुंचा है. इससे धुआं कम होता है, खाना पकाने में समय कम लगता है, जिसका उपयोग महिलाएं अन्य किसी आर्थिक गतिविधि में कर सकती हैं, धुएं से होने वाली कई बीमारियों से निजात मिलती है और लोगों का जीवनस्तर भी सुधर रहा है. मई 2016 में, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने भारत में इस योजना की शुरुआत की, जिसका मकसद ग्रामीण व वंचित परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था ताकि खाने बनाने के लिए इन्हें गोबर के उपले, लकड़ी, कोयले पर निर्भर न रहना पड़े.
Save the date for India Energy Week! This premier event fosters global dialogue, bringing together international exhibitors and key buyers from over 120 countries across the entire energy value chain for unparalleled networking opportunities.#IndiaEnergyWeek2025 pic.twitter.com/TeeTbG1qiT
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) February 6, 2025
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 11-14 फरवरी के दौरान आयोजित होने वाला भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 भागीदारी, एग्जीबिशन स्पेस और सेशंस के संदर्भ में विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा एनर्जी इवेंट है.
ये भी पढ़ें: