Highest Successful Run Chase at Dubai Cricket Ground: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS Semifinal) दुबई में खेला जा रहा है. अब तक टूर्नामेंट में यहां कोई भी टीम 250 रन का स्कोर नहीं छू पाई है. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दुबई की पिच कभी भी बल्लेबाजों के लिए बहुत बढ़िया नहीं रही है. यहां बड़े स्कोर का चेज होना उतना ही दुर्लभ है जितना रेगिस्तान में बारिश होना. जानिए दुबई के मैदान में आज तक सफलतापूर्वक चेज हुआ स्कोर कितना है. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों पर ढेर करना होगा.

केवल 3 बार चेज हुआ 250+ स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग चुनी थी. आपको बता दें कि अब तक केवल 3 बार यहां 250 रन से ज्यादा स्कोर चेज हुआ है. यहां अब तक चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 285 रन है, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने हासिल किया था. वहीं साल 2010 में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 275 रनों का स्कोर चेज कर डाला था. दुबई में 266 रनों का टारगेट चेज करने का कीर्तिमान नमीबिया ने ओमान के खिलाफ मैच में हासिल किया था.

  • श्रीलंका ने चेज किया 285 का लक्ष्य – बनाम पाकिस्तान – साल 2013
  • पाकिस्तान ने चेज किया 275 का लक्ष्य – बनाम दक्षिण अफ्रीका – साल 2010
  • नमीबिया ने चेज किया 266 का लक्ष्य – बनाम ओमान – साल 2022

दुबई क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 61 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 बार टॉस हारने वाली टीम विजयी रही है. 36 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है और 23 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है.



Source link