India vs Pakistan Dubai Pitch: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का इंतजार अब बस खत्म हो ही गया है. भारतीय समयानुसार 23 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाला यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत एक मैच जीत चुका है, दूसरी ओर मेजबान पाकिस्तान को एक हार मिली है. पाक टीम के लिए यह करो या मरो का मैच होगा, क्योंकि सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए उसे हर हाल में टीम इंडिया को शिकस्त देनी होगी. इस बीच दुबई की पिच की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखते हुए भारत को टीम में एक बदलाव करना बहुत फायदेमंद रह सकता है.

भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान क्रिकेट पंडितों ने उम्मीद जताई थी कि रात के समय पिच बैटिंग के लिए अच्छी हो जाएगी. मगर इससे उलट भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. विशेष रूप से बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने एक समय भारत के रन रेट पर लगाम कस दी थी.

दुबई में टीम इंडिया की जीत पक्की

भारत-पाकिस्तान मैच से पूर्व दुबई की पिच की तस्वीर सामने आई है. पिच से घास को पूरी तरह हटा दिया गया है, जिससे प्रतीत हो रहा है जैसे 23 फरवरी के मैच में स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिल सकती है. अगर ऐसा है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकता है. ऐसे में एक तेज गेंदबाज को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में एंट्री करवाई जा सकती है. चक्रवर्ती को अंतिम-11 में लाने के लिए हर्षित राणा को आराम दिया जा सकता है.

स्टार स्पोर्ट्स के लिए कवरेज देते हुए दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दुबई की पिच का आंकलन करके बताया था कि भारत-पाकिस्तान के मैच में बोलबाला रह सकता है. ये सभी बातें इशारा कर रही हैं कि दोनों टीम 23 फरवरी के मैच में स्पिन गेंदबाजी को अधिक महत्व दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

ये रहे चैंपियंस ट्रॉफी के पांच सबसे बड़े स्कोर, इंग्लैंड ने तोड़ डाला 27 साल पुराना रिकॉर्ड; जानें भारत किस नंबर पर





Source link