Most ODI Wins Without Defeat: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सामने 265 रनों का टारगेट था. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. यह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की लगातार 9वीं जीत है. वहीं, भारत का एक मैच टाई रहा है. बहरहाल, पिछले 10 मैचों में विपक्षी टीम भारत को दुबई में हराने में नाकाम रही है.

न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड-

हालांकि, किसी ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में लगातार 10 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन अब इस फेहरिस्त में भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने में कामयाब रहती है तो न्यूजीलैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच जाएगी. दरअसल, अब तक भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लगातार 9 वनडे जीते हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर फिर भारत है. भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगातार 7 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. जबकि पाकिस्तान ने हैदराबाद (पाकिस्तान) के मैदान पर लगातार 7 वनडे जीते हैं.

ऐसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का हाल

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के 264 रनों के जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए. बेन डाउरिस और कूपर कॉनोलली ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.

ये भी पढ़ें-

IND Vs AUS: लंदन-अहमदाबाद का बदला दुबई में ले लिया, भारत ने 15 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया को किया ढेर



Source link