Pakistan Fan Crying Champions Trophy: एक तरफ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जाने की खुशी मना रही है. दूसरी ओर होस्ट पाकिस्तान के बाहर होने के बाद देश में मातम पसरा हुआ है. शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ी खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी टीम को लताड़ चुके हैं. पाक फैंस का दुख भी दूर होने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि एक वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन फूट-फूट कर रोता हुआ दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन ने कुलदीप यादव का हवाला देकर कहा, “उनका एक गेंदबाज है, जिससे उसने कहा कि आप थोड़ी आसान गेंद फेंक लें, जिससे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल लें. भारत के उस गेंदबाज ने कहा कि अपने खिलाड़ियों से कहो कि दिल बड़ा करके खेलें.”

कुलदीप यादव से भीख मांगते दिखे पाकिस्तानी फैंस

जिस अकाउंट से यह वीडियो साझा किया गया, उसमें बताया गया कि यहां कुलदीप यादव की बात हो रही है. दरअसल जब भारत-पाक मैच में कुलदीप यादव बाउंड्री के पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे. उनसे कुछ लोगों ने कहा कि थोड़ी तो आसान गेंदबाजी करें, जिससे पाकिस्तान के खिलाड़ी कोई बड़ा स्कोर बना पाएं. वीडियो में व्यक्ति ने बताया कि कुलदीप ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बड़ा दिल करके खेलने की बात कही थी.

आपको याद दिला दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे. उनकी गेंदों पर आउट हुए बल्लेबाजों के नाम सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह रहे. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ उसी मैच में 3 विकेट लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए थे. वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 302 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

PAK vs BAN: ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन





Source link