Tilak Varma Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिमय में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अहम योगदान दिया. भारत के लिए रन चेज में तिलक ने 72* रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद तिलक ने अपनी कामयाबी का राज खोलते हुए हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में बात की. 

बता दें कि तिलक वर्मा नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 72* रनों का पारी खेली. तिलक आखिर तक क्रीज पर रहे और उन्होंने भारत को जीत की लाइन पार करवाने में अहम योगदान दिया. जीत के बाद तिलक वर्मा ने बताया कि कैसे गौतम गंभीर की बात ने उन्हें टीम के लिए यह अहम पारी खेलने में मदद की. रन चेज में एक तरफ टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे और दूसरी तरफ तिलक वर्मा क्रीज पर टिके हुए थे. 

कैसे गौतम गंभीर की बात ने तिलक वर्मा की मदद की

मैच के बाद अपनी पारी पर बात करते हुए तिलक वर्मा ने कहा, “विकेट थोड़ा दोहरी गति वाला था. मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा, ‘कुछ भी हो जाए, आपको परिस्थित के हिसाब से खेलना चाहिए. आपको फ्लेक्सिबल होना चाहिए.’ वहां बैटिंग करने के लिए लेफ्ट-राइट अच्छा ऑप्शन होगा और यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें अपनी लाइन और लेंथ बदलनी होगी. 

आगे शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपने गेमप्लान पर बात करते हुए तिलक वर्मा ने कहा, “हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं. वहां इससे भी ज्यादा मुश्किल थी. हमने तैयारी की लेकिन वुड और आर्चर काफी तेज हैं. सभी ने तैयार की. हमने नेट्स में कठिन परिश्रम किया और उसने हमें नतीजा दिया.”

आगे रवि बिश्नोई पर बात करते हुए तिलक ने कहा, “मैंने उससे कहा शेप बरकरार रखिए और गैप में मारने को देखिए. तेज गेंदबाज के खिलाफ एक फ्लिक और लिविंगस्टोन के खिलाफ एक चौका, वह असाधारण था. इससे खेल खत्म करना आसान हो गया.”

 

ये भी पढ़ें…

अंतिम 5 ओवर का रोमांच, चेपॉक में हारते-हारते बची टीम इंडिया; तिलक वर्मा ने अकेले पलट दी बाजी



Source link