Mohammed Siraj & Shami on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और हमले की कड़ी निंदा की. दोनों ने ऑल आइस ऑन पहलगाम (All Eyes on Pahalgam) का फोटो भी शेयर किया. शमी ने बताया कि उन्हें अभी इस हमले की खबर पता चली. दोनों ही क्रिकेटर्स अभी आईपीएल में खेल रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गृहमंत्री अमित शाह की मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं.”

बिना दया के मिले सजा- मोहम्मद सिराज

सिराज ने आगे लिखा, “मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना होगा. परिवारों को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले. हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो जाएगा और इन आतंकवादियों को जल्दी ढूंढकर बिना किसी दया के दंडित किया जाएगा.”


पहलगाम में हुआ हमला दिल दहलाने वाला- मोहम्मद शमी

शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑल आइस ऑन पहलगाम (All eyes on pahalgam) लिखे हुए फोटो के साथ लिखा, “पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं.”

SRH vs MI मैच में नहीं होगा फायरवर्क

आईपीएल अधिकारीयों द्वारा तय किया गया है कि 23 अप्रैल को होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में चीयरलीडर्स डांस नहीं करेंगी. मैच के दौरान या किसी टीम के जीतने के बाद होने वाली आतिशबाजी भी नहीं होगी. पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें अभी तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग घायल हैं.





Source link