MS Dhoni IPL 2025 DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया. केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई. दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का परिवार चेन्नई और दिल्ली का मैच देखने एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचा है. खास बात यह है कि धोनी के माता-पिता भी मुकाबला देखने पहुंचे हैं. इस खबर के बाद धोनी के संन्यास की अफवाह उड़ गई.

दावा किया जा रहा है कि यह पहली बार है जब धोनी के पिता पान सिंह धोनी मैच देखने पहुंचे हैं. इसी वजह से धोनी के संन्यास की अफवाह उड़ गई. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. धोनी के माता-पिता के साथ-साथ उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी मैच देखने पहुंची हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के परिवार की तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है.

पहली बार मैच देखने स्टेडियम पहुंचे धोनी के माता-पिता –

धोनी का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल का डेब्यू मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 2008 में खेला था. धोनी अब तक 268 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5289 रन बनाए. धोनी ने आईपीएल 24 अर्धशतक भी लगाए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इतने सालों में धोनी के माता-पिता मैच देखने कभी भी स्टेडियम में नहीं आए हैं.

चेन्नई का इस सीजन में अभी तक ऐसा रहा प्रदर्शन –

चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में शानदार शुरुआत हुई थी. लेकिन इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने उसे हरा दिया.

यह भी पढ़ें : KL Rahul DC vs CSK: राहुल ने चेन्नई के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक, खास मामले में की कोहली की बराबरी





Source link