आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ. इस दौरान एमएस धोनी ने 30 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. वह चेपॉक स्टेडियम में 1500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
दिल्ली ने सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में सीएसके पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 158 रन हीं बना सकी. जिस वजह से उन्होंने यह मैच 25 रनों से गंवा दिया.
‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने 26 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. इस पारी से भले ही वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन धोनी की इस पारी से उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
धोनी ने आईपीएल में अब चेपॉक स्टेडियम पर 1509 रन बना लिए हैं. इससे पहले इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था. उन्होंने इस मैदान पर 1498 रन बनाए हैं.

आईपीएल में किसी भी मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3037 रन बनाए हैं.

इसके बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2308 रन जड़े हैं. तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. जिन्होंने बैंगलोर में 1960 रन बनाए हैं.
Published at : 05 Apr 2025 09:52 PM (IST)