महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सीएसके ने गुरुवार को बताया कि टीम की कमान धोनी को सौंप दी गई है.

धोनी करीब 683 दिनों के बाद टीम की कप्तानी करेंगे. वे आखिरी बार आईपीएल 2023 में चेन्नई की कप्तानी करते हुए नजर आए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 का आईपीएल खिताब जीता था. धोनी की कप्तानी में टीम ने फाइनल मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था.

दरअसल सीएसके के नियमित कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. इसी वजह सीएसके ने आईपीएल 2025 के बीच यह फैसला लिया.

धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद खुद ही गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी. गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके ने इस सीजन के पांच में से चार मैचों में हार का सामना किया.

धोनी के कप्तान बनने के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होगा. गायकवाड़ की जगह किसी और खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.
Published at : 10 Apr 2025 07:21 PM (IST)