UP Transport Department Notice For Akash Deep: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खूब चर्चा में आए थे. इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल हासिल करके सभी का दिल जीत लिया. आकाशदीप ने हाल ही में ब्लैक कलर की नई फॉर्च्यूनर खरीदी, लेकिन ये गाड़ी खरीदकर भारतीय तेज गेंदबाज मुसीबत में पड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने आकाशदीप के हाथ में नोटिस थमा दिया है. इसके साथ ही एक और नोटिस गाड़ी के डीलर को भी भेजा गया है.
मुसीबत में पड़ गए आकाशदीप
उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने केंद्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम 44 के तहत आकाशदीप और लखनऊ में स्थित चिनहट की सनी मोटर्स डीलरशिप मेसर्स के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आकाशदीप पर आरोप ये है कि वो बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे. चिनहट की इस डीलरशिप को एक महीने तक गाड़ी डिलीवर करने के लिए सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि इस डीलर ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन को पूरा किए बिना और उस पर बिना HSRP प्लेट के गाड़ी को डिलीवर कर दिया.
ड्रीम कार पर मिला नोटिस
आकाशदीप इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के बाद अपनी कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए गाड़ी खरीदकर लाए थे. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. इस सीरीज का एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं दो मैच भारत ने और दो इंग्लैंड ने जीते. आकाशदीप फॉर्च्यूनर खरीदना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी फैमिली के साथ गाड़ी खरीदने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की और लिखा ‘ड्रीम डिलीवर हो गया है, चाबी हाथ में आ गई है, उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं’.
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने मुझसे कहा- ‘तुम रजत पाटीदार का फोन नंबर कैसे…’, जानिए छत्तीसगढ़ के लड़के ने क्या बताया